राजनीति
विधायक बालेश्वर साहू ने भाजपा सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, कांग्रेस कार्यकताओं के साथ तहसील कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया, राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सक्ती – जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकताओं के साथ जैजैपुर तहसील के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और धान खरीदी केंद्रों में किसानों को हो रही असुविधा को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे.
इस दौरान जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने कहां कि भाजपा सरकार ने 3100 रूपये क्विंटन पर धान की खरीदी और एकमुश्त भुगतान की घोषणा सहित कई वादे किसानों से की थी, लेकिन सरकार अपनी वादों से मुकर गई है, आज किसान परेशान है. किसानों को हो रही समस्या को लेकर तहसील के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है.