Sakti News
तुर्रीधाम में देव दिपावली के असवर पर बनारस की तर्ज पर होगी गंगा महाआरती


सक्ती – जिले की प्रमुख दार्शनिक स्थल में से एक तुर्रीधाम में 15 नवंबर को शाम 6 बजे से देवों की दिपावली का धार्मिक आयोजन की जाएगी. इस आयोजन में बनारस की तर्ज पर गंगा महाआरती होगी, महादेव की महाआरती के साथ 56 भोग का प्रसाद एवं बाबा का अद्भुत श्रृंगार तथा आतिशबाजी की जाएगी.
इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक झालरों की रोशनी से सुसज्जित की गई है. मंदिर के चारों ओर दीपों की रोशनी की जाएगी एवं बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस की तर्ज पर तुर्रीधाम मंदिर के सामने नदी के तट पर गंगा मईया की आरती के साथ ही बाबा महादेव की आरती की जाएगी. आयोजन को लेकर गौ सेवा समिति, तुर्रीधाम सेवा समिति, देव दिवाली सेवा समिति और ग्रामवासी तैयारी में जुटे हुए है.