
सक्ती – जैजैपुर जनपद अंतर्गत घिवरा गांव के सरस्वती शिशु मंदिर में युवा दिवस के अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में धर्मेंद्र तिवारी, जिला समन्वयक सक्ती, विश्राम सागर साहू, जिला कोषाध्यक्ष सरस्वती ग्राम समिति, संस्था प्रमुख मोतीलाल कश्यप समेत विद्यालय समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती और भारत माता के तैलचित्र में समक्ष पूजा-अर्चना कर की, तत्पश्चात मंचीय भाषण दी गई. जिसमें पूर्व छात्रों ने विद्यालय को आगे बढ़ाने और शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपना विचार साझा किया. इस दौरान लगभग 70 छात्रों को स्मृति चिन्ह और कलम भेट कर सम्मानित किया गया. साथ ही, पूर्व छात्र संगठन का गठन किया गया जिसमें सर्वसहमति से राजीव लोचन साहू को पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष, सरजीव कश्यप को उपाध्यक्ष, प्रशांत कश्यप को सचिव, श्रुति साहू को सह सचिव, राजनंदनी साहू को कोषाध्यक्ष और अपर्णा त्रिवेदी को सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.