
सक्ती – जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने समस्त क्षेत्रवासियों को छेरछेरा पर्व की बधाई देते हुए कहां कि यह पर्व हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और लोगों से अपील की कि वे इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर इसका आनंद लें. छेरछेरा पर्व हमें अपनी जड़ों से जुड़ने और अपनी संस्कृति को सहेजने का अवसर प्रदान करता है. इस पर्व में अपने आसपास के लोगों की मदद करें और समाज में सद्भावना और एकता को बढ़ावा दें.