जैजैपुर
ग्राम पंचायत घिवरा से विनय कश्यप हुए नवनिर्वाचित सरपंच, विजय जुलूस निकाल कर ग्रामीण का किया आभार व्यक्त

सक्ती – जैजैपुर जनपद के ग्राम पंचायत घिवरा से विनय कश्यप नवनिर्वाचित सरपंच बने है. विनय कश्यप ने 193 मतों से जीत का परचम लहराया है. जीत के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. नवनिर्वाचित सरपंच विनय कश्यप ने विजय जुलूस निकाल कर ग्रामीणों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.