छत्तीसगढ़जांजगीर चाम्पाजैजैपुर
जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के प्रयास से किसानों के चेहरे में दिखी खुशी, रबी फसल के लिए 5 जनवरी से नहर के माध्यम से मिलेगी पानी

जांजगीर – सक्ती जिला और जांजगीर-चांपा जिला कृषि प्रधान जिला है. ऐसे में रबी फसल के लिए नहर में पानी नहीं आना किसानों के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ था.किसानों के द्वारा जनप्रतिनिधियों माध्यम से शासन-प्रशासन से लगातार रबी फसल के लिए नहर में पानी की मांग की जा रही थी. जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से रबी फसल के लिए नहर में पानी का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था. जिसके बाद आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर और अधिकारियों की उपस्थिति में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप समेत जनप्रतिनिधियों और किसानों की बैठक हुई. बैठक में रबी फसल के लिए नहर में पानी छोड़ने की सहमति बनी, जिससे किसानों के चेहरे में खुशी देखी जा रही है. वहीं, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है.