Sakti News
एसपी अंकिता शर्मा एक्शन मोड पर, इन वर्दीधारियों पर की बड़ी कार्रवाई

सक्ती – एसपी अंकिता शर्मा ने पैसे की लेनदेन के शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने जैजैपुर टीआई जितेन्द्र कोशले और फगुरम चौकी प्रभारी कमल मैरिशा की संदिग्ध आचरण की शिकायत पर लाईन अटैच किया है और टीआई जितेन्द्र कोशले और टीआई राजेश पटेल के खिलाफ प्राथमिक जांच खोला है. वहीं, लड़ाई-झगड़े में संलिप्त आरक्षक संजीव राठौर को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ भी जांच खोला है. कांस्टेबल सहदेव यादव और प्रमोद सोनंत को लाईन अटैच किया गया है.
आपको बता की एसपी अंकिता शर्मा ने जब से सक्ती जिले की बागडोर संभाली है, तब से सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब, जुआ और नशे के विरुद्ध कारवाई के निर्देश दिए गए है. जिसके बाद भी कई थाने के टीआई अवैध वसूली में लगे हुए थे. जिस पर एसपी अंकिता शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है.