Sakti News
धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू

सक्ती – सेवा सहकारी समिति ग्राम पंचायत बस्ती बाराद्वार में धान खरीदी का शुभारंभ सक्ती के पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू के मुख्य आतिथ्य में की गई. डॉ. खिलावन साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना कर श्रीफल तोड़ा तत्पश्चात धान खरीदी प्रारंभ की गई.
इस दौरान सोसायटी अध्यक्ष प्रकाश साहू, मण्डल अध्यक्ष संतोष राठौर, महामंत्री दीपक ठाकुर, जयप्रकाश साहू, नेत्रा साहु, सहदेव उरांव, जगरनाथ गुप्ता, उमेश उरांव, गोविन्दा साहू, बसंत सूर्या, शिवचरण यादव, हेमलाल राठौर, परदेसी राम, दुलारी पटेल, अर्जुन यादव, जगदीश उरांव, रामेश्वर निराला, टीकाराम साहू ,संस्था प्रबंधक सोहित, शांतिलाल समेत किसान एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे.