
सक्ती – जैजैपुर जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा परदेशी खुंटे रविवार 16 मार्च को मसनियाकला पहुंचीं और जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े से सौजन्य भेंट मुलाकात की. इस मौके पर नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष पुष्पा खुंटे ने सांसद कमलेश जांगड़े को गुलदस्ता भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान ग्राम पंचायत आमाकोनी के पूर्व सरपंच परदेशी खुंटे व कौशल दिनकर भी मौजूद रहे. इस दौरान सांसद ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी और विश्वास व्यक्त किया कि पुष्पा परदेशी खुंटे के नेतृत्व में जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों का चहुंमुखी विकास होगा. जनपद अध्यक्ष ने कहा कि जीत के बाद अपने से बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त करना हमारा संस्कार में है. इस सौजन्य मुलाकात में उन्होंने मुझे अपनी शुभकामनाएं दी हैं. जनपद पंचायत अध्यक्ष के रूप में क्षेत्र के विकास को ही अपना लक्ष्य बताया है. इस हेतु उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता आज फिर से दुहराई है.
गौरतलब हो कि हालिया सम्पन्न हुआ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत जैजैपुर के लिए हुए अध्यक्षीय चुनाव में उन्हें निर्विरोध जनपद पंचायत अध्यक्ष चुन लिया गया, जो कि उनकी लोकप्रियता की बानगी खुद बयां करता है. इससे जनपद पंचायत जैजैपुर में क्षेत्रवासी उत्साहित हैं कि शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में जैजैपुर विकास की नई इबारत लिखेगा.