Sakti News
सक्ती – फिजिकल एकेडमी के द्वारा निः शुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षा का किया गया आयोजन, 200 प्रतिभागी हुए शामिल


सक्ती – जैजैपुर में फिजिकल एकेडमी के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए निः शुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जिसने 150 युवक और 50 युवतियों ने हिस्सा लिया जहां उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित ट्रेनिंग दी गई.
फिजिकल एकेडमी के ट्रेनर राजकुमार यादव ने बताया कि कुछ दिन बाद से छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती का शारीरिक दक्षता परीक्षा होना है, पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहें युवाओं के मन दौड़, ऊंची कूद, गोला फेक को लेकर कई संदेह रहते है, जिसे दूर करने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन कर युवाओं के निः शुल्क ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया है.