Sakti News
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मल्दा में मनाया गया बालदिवस, बच्चों को कराया गया न्योता भोज

सक्ती – जैजैपुर ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मल्दा में बालदिवस मनाया गया और शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोज के तहत स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार के पकवान के साथ न्योता भोजन कराई गई. इस दौरान संकुल प्रभारी एवं हाई स्कूल के प्राचार्य गनपत लहरें, शाला विकास समिति के अध्यक्ष मनोज कश्यप, ओबीसी महासंघ के जिलाध्यक्ष खेमराज कश्यप, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक सुरेश कश्यप, शिक्षक पुष्पेन्द्र टंडन, सुकृता कश्यप, उषा कश्यप समेत शिक्षकगण एवं ग्रामीण मौजूद रहे.