
सक्ती – डभरा ब्लॉक के केनापाली गांव में शक्ति महिला ग्राम संगठन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सरोज डनसेना, डभरा सीईओ सीके आदिले, केनापाली गांव के सरपंच श्याम बंजारे, प्रदेश साहू संघ की उपाध्यक्ष नीलम साहू मौजूद रहे. कार्यक्रम में अतिथियों ने 23 महिला समूह की महिलाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया है.
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सरोज डनसेना ने कहां की अंतराष्ट्रीय महिला दिवस तो 8 मार्च को मनाया जाता है, लेकिन महिलाओं के सम्मान के लिए एक दिन कम है. महिलाओं का सम्मान हमेशा होना चाहिए, केनपाली गांव के 23 महिला समूह को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया है.
वहीं, प्रदेश साहू संघ की उपाध्यक्ष नीलम साहू ने कहां की शक्ति महिला ग्राम संगठन के द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, यह एक सराहनीय पहल है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और गांव में ऐसे छोटे-छोटे आयोजन से महिलाओं का मनोबल बढ़ता है.
